हिमाचल प्रदेश के 4700 से अधिक प्री प्राइमरी स्कूलों में नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (एनटीटी), ईसीसी (अर्ली चाइल्डहुड केयर) करने वालों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्तियां दी जाएगी। नर्सरी-केजी कक्षाओं के लिए 70:30 अनुपात में इनकी नियुक्तियां करने का शिक्षा विभाग ने ड्राफ़्ट रूल बना लिया है। जिसे कैबिनेट के अप्रूवल के लिए भेजा जाना है।
आप सभी को हम बता दें इससे पहले जो भर्ती नियम बनाए गए थे उसमें 2 साल के एनटीटी नर्सरी टीचर ट्रेनिंग करने वालों को ही शामिल किया गया था। परंतु अब इस भर्ती नियम जोकि ड्राफ्ट तैयार किया गया है शिक्षा विभाग द्वारा इसमें 1 साल एनटीटी नर्सरी टीचर ट्रेनिंग करने वालों को भी शामिल किया गया है।
इसमें 30% पदों और वैकेंसी को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए आरक्षित कर लिया गया है। बाकी 70% पदों को डायरेक्ट भर्ती और बैच वाइज भरा जाएगा। जो 70% वैकेंसीज बची हुई है इसमें 50% वैकेंसी सीधी भर्ती टेस्ट द्वारा और 50% पदों को बैच वाइज द्वारा भरा जाएगा।
इस ड्राफ़्ट प्रारूप भर्ती नियम में प्री प्राइमरी स्कूल में भर्ती होने के लिए 18 से 45 साल आयु सीमा की सिफारिश भी की गयी है।
अभी है भर्ती नियम से ड्राफ़्ट नियम है इसे कैबिनेट की कोई भी स्वीकृति नहीं मिली हुई है। आगामी दिनों में इसे कैबिनेट के सामने समक्ष रखा जाएगा और अंतिम निर्णय हिमाचल सरकार और कैबिनेट का ही होगा कि भर्ती नियमों में क्या बदलाव किया जाएगा और क्या नहीं और इसमें किस को शामिल किया जाएगा और किस को नहीं।
अगर इस प्रारूप भर्ती नियम को हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की स्वीकृति मिल जाती है तो 1400 से ज्यादा पद आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा भरे जाएंगे और 3300 से ज्यादा पद एनटीटी और अली चाइल्ड केयर मे डिप्लोमा करने वालों के द्वारा भरे जाएंगे।