How to Apply online HPSSC Hamirpur and Create login id Password। आप HPSSC हमीरपुर के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हो

Share & Copy Article Link

हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन हमीरपुर मैं आई किसी भी और निकलने वाली वैकेंसी के लिए आप ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन से कैसे आवेदन कर सकते हैं और यूजर आईडी पासवर्ड लॉगिन आईडी ऐसे बना सकते हो। इस आर्टिकल मैं हम आपको ये सब बताएंगे।

आपको नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने हैं

लॉगइन आईडी और यूजर आईडी पासवर्ड क्रिएट करने का तरीका

  1. आपके फोन में गूगल क्रोम या फायरफॉक्स सर्च ब्राउज़र होना चाहिए। अगर आपके मोबाइल फोन में दोनों में से कोई नहीं है तो आप किसी एक को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
  2. आपको दोनों में से किसी एक ब्राउज़र को ओपन कर लेना है, उसके बाद राइट साइड पर टॉप कॉर्नर पर क्लिक तीन बटन पर क्लिक करके नीचे जाकर टेक्स्ट ऑफ साइट को ओपन कर लेना है।
  3.  उसके बाद आपने गूगल सर्च ब्राउज़र में hpsssb.hp.gov.in  सर्च करना है
  4. उसके बाद आपने साइन अप के बटन पर क्लिक करना है। साइन अप का बटन आपको राइट साइड टॉप कॉर्नर पर मिल जाएगा।
  5. उसके बाद आपने अपना नाम अपना मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और यूजरनेम, पासवर्ड क्रिएट करना है।
  6. यू सरनेम आप अपनी मेल आईडी भी रख सकते हैं। यह तो अपने नाम के बाद एट लगा के 123 लिख सकते हैं उदहारण ROSHANI@123 ध्यान रहे आपका यूजर नेम पूरा का पूरा स्माल या कैपिटल लेटर में होना चाहिए। या roshani@123
  7. आपके पासवर्ड में एक स्पेशल करैक्टर और एक अल्फाबेट और एक वर्ड होना चाहिए।  उदाहरण अगर आपका नाम रोशनी है। तो आप ऐसे पासवर्ड क्रिएट करें Roshani#@1
  8. अगर फिर भी आप की यूजर आईडी पासवर्ड क्रिएट नहीं होता है तो आप कीबोर्ड की होम रो, जो कि A से L तक जाती है। और टॉप रो जो की Q से शुरू होती है और P पर खत्म होती है और लोअर रो जो कि Z से M तक होती है, इसमें से एक एक लेटर अपने पासवर्ड में डालना है जिसे आप का पासवर्ड जरूर सेट हो जाएगा या बन जाएगा।
  9.  ज्यादा जानकारी के लिए आप वीडियो भी देख सकते हैं।

लॉगइन आईडी और पासवर्ड बनने के बाद आप ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है।

  1. यूजर आईडी और पासवर्ड या लॉगिन आईडी बनने के बाद आपने साइनिंग के बटन पर क्लिक करना है।
  2. उसके बाद आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड कैप्चा डाल के सबमिट करना है।
  3. उसके बाद आपने जिस पोस्ट के लिए अप्लाई करना है उसके सामने वाले अप्लाई के बटन पर क्लिक कर देना है।
  4. उसके बाद एग्जाम सेंटर चूज करना है, और प्रोसिड पर क्लिक करना है।
  5. उसके बाद आपको अपना आधार नंबर और अपना नाम, माता पिता का नाम, केटेगरी, उम्र, जन्म दिन की तारीक, अपना स्थाई पता और करंट अड्रेस डालना है उसके बाद सबमिट या प्रोसिड के बटन पर क्लिक करना है। फिर आपकी एप्लिकेशन सबमिट हो जाएगी और आपको msg भी आएगा। 
  6. उसके बाद आपने अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने है और सबमिट करने के बाद एजुकेशन क्वालिफिकेशन डालनी है।
  7. उसके बाद आपने उसे सबमिट करना है फिर आपके सामने रिव्यू के लिए सारी जानकारी शो होगी जो आपने फॉर्म मैं भरी है। 
  8. अगर कोई गलत जानकारी है उसे एडिट करे अगर सब सही है तो I agree के बटन पर क्लिक करें जिसे आपको आपके नंबर पर OTP आएगा और उसे नीचे सबमिट करे
  9. इसके बाद आपका फॉर्म कम्प्लीट हो जाएगा। 

पूरी प्ले लिस्ट के लिए क्लिक करें

फाइनल और आखिरी ऑनलाइन फीस और पेमेंट

  1. इसके बाद आपको फीस अदा करनी है।
  2. जो आप उसी समय या बाद मैं भी दे सकते है फॉर्म की आखिरी डेट से पहले।
  3. अगर आप उसी समय फीस देना चाह्ते हो तो आपके सामने ऑनलाइन फीस अदा करने की ऑप्शन आएगी आपने उसको सिलेक्ट करना है 
  4. जो कि HDFC बैंक नीचे दिया होगा उसको सिलेक्ट करना है 
  5. उसके बाद आपके पास बहुत ऑप्शन होगी जिसमें Zpay की होगी और HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड की होगी। अगर आपके पास HDFC बैंक का डेबिट कार्ड है तो इसे सिलेक्ट करे 
  6. अगर आपके पास किसी और बैंक का ATM या डेबिट कार्ड है तो अदर बैंक डेबिट कार्ड पर क्लिक करें। उसके बाद अपना कार्ड सिलेक्ट करे। जो ki Master Card, Visa, Rupay card mese होगा,
  7. उसके बाद अपना नाम और कार्ड नंबर डाले और कार्ड की expiry डेट or CVV नंबर जो आपके कार्ड की पिछली साइड पर होगा उसके आखिरी तीन अंक डालने है। 
  8. अगर आपके पास नेट बैंकिंग है तो आप इसे भी paytm फीस दे सकते है। 
  9. आपने pay now पर click करने के बाद पेज को रिफ्रेश या back नहीं करना है। जब तक वो automatic खुद redirect नहीं हो जाता है।

Download Himachal Pradesh Junior Engineer Environmental syllabus Question Paper pdf Click Here

Leave a Comment