NHPC हिमाचल प्रदेश में निकली भर्ती 66 अप्रेंटिसशिप ट्रेनी पदों पर आईटीआई डिप्लोमा डिग्री

Share & Copy Article Link

NHPC मिनी रत्ना अर्ध सरकारी कंपनी एनएचपीसी हिमाचल प्रदेश ने पार्वती जलविद्युत परियोजना स्टेज – II के लिए 66 अप्रेंटिसशिप ट्रेनी पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए आप 05 फ़रवरी 2022 तक आवेदन कर सकते है। इसके लिए ITI और डिप्लोमा और इंजीनियरिंग में डिग्री करने वाले छात्र पात्र होंगे।

एनएचपीसी 2022 आईटीआई अप्रेंटिसशिप

Sr.Noट्रेडसीट
1फिटर03
2इलेक्ट्रिशयन20
3सर्वेयर04
4कारपेंटर03
5प्लंबर03
6COPA20

एनएचपीसी 2022 डिप्लोमा अप्रेंटिसशिप वैकेंसी

Sr.Noट्रेडसीट
1सिविल 06
2इलेक्ट्रिकल04

एनएचपीसी 2022 स्नातक अप्रेंटिसशिप वैकेंसी

Sr.Noट्रेडसीट
1फाइनेंस और अकाउंटिंग01
2CSR01
3 ह्युमन रिसोर्स01

आयु सीमा : 18 से 30 तक और अन्य जाति वर्ग से संबंधित उम्मीदवार को सरकारी नियम के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

एनएचपीसी में प्राथमिकता इसके अनुसार दी जायगी।

  1. पहली प्राथमिकता पार्वती-II जल विद्युत परियोजना से प्रभावित परिवारों को दी जाएगी।
  2. दूसरी प्राथमिकता पर्वती-II जल विद्युत परियोजना से प्रभावित क्षेत्र और कुल्लू जिला के निवासी को मिलेगी।
  3. मंडी जिले के अभ्यर्थियों को तीसरी प्राथमिकता दी जाएगी।
  4. और इसके बाद चौथी प्राथमिकता हिमाचल प्रदेश के बाकी ज़िले के उम्मीदवार को दी जायगी

आवेदन करने का तरीका

आईटीआई होल्डर विद्यार्थी को अप्रेंटिसशिप https://apprenticeshipindia.org वेबसाइट पर रजिस्टर करना अनिवार्य होगा। और इसके अलावा डिप्लोमा डिग्री वाले व्यक्ति को https://portal.mhrdnats.gov.in इस वेबसाइट पर करना जरूरी है। कैंप रजिस्टर करने के बाद उन्हें यहां पर एनएचपीसी मैं अप्लाई कर देना है और उसका प्रिंट आउट ले कर के अपने सभी डॉक्यूमेंट को लेकर के एनएचपीसी ऑफिस भेज देना है।

Vist NHPC WebSite Download Official Notification Click Here

Leave a Comment